सच में नेटवर्क मार्केटिंग है क्या, कुछ लोग इसे Multi level Marketing बोलते हे, कुछ लोग इसे Chain बनाने वाला काम बोलते हे और कुछ लोग इसे pyramid scheme भी बोलते। लोगो का जैसा एक्सपीरियंस इस बिज़नेस से रहा हे उन्होंने इसे अपने अपने हिसाब से नाम दे दिया हे.
Dr. Vivek Bindra जो आज के टाइम में एक सफल लीडरशिप कंसल्टंट, बिज़नेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को पूरा स्टडी करने के बाद एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पे जारी किया। और नेटवर्क मार्केटिंग की असली सचाई को लोगो के सामने लाये.
तो चलिए देखते हैं क्या हैं नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की असली सचाई।