अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में नए हैं, या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के बारे में सोच रहे हे तो भारत की वर्तमान अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह आपकी जिंदगी का महतवपूर्ण निर्णेय हो सकता हैं
अगर आप सच में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कामयाब होना चाहते हे तो आपको पहले ये जान लेना चाहिए की आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में क्यों होना चाहिए
वैसे तो में आपको बहुत सरे ऐसे कारण बता सकता हु लेकिन आज में आपको 20 ऐसे कारण बताऊंगा जिनकी वजह से ये आपकी ज़िन्दगी का सबसे अच्छा फैसला हो सकता हैं
1. कंही से भी काम करने की आज़ादी: मान लीजिये आप नौकरी में तो ज़ाहिर सी बात हे आपका ऑफिस भी होगा और आपको काम करने के लिए रोज़ अपने ऑफिस जाना ही पड़ता होगा। लेकिन वही नेटवर्क मार्केटिंग में आप किसी भी शहर में रह कर इसमें आसानी से काम कर सकते हैं बस आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए.
2. खुद काम का समय निर्धारित करना: यह मेरा सबसे पसंदीदा कारण हैं में अपने काम के घंटे खुद से तय कर सकता हु. में अपने समय के हिसाब से अपनी मीटिंग्स सेट कर सकता हु. लेकिन वही अगर में नौकरी में हु या मेरा कोई Traditional Business हे तो मुझे नौकरी में 8 से 10 घंटे और बिज़नेस में 10- से 12 घंटे रोज़ के देने ही पड़ेंगे। में चाह के भी अपने टाइम के हिसाब से काम नहीं कर सकता, और नेवार्क मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात ये हे की मुझे 1 दिन की छुट्टी के लिए किसी से विनती नहीं करनी पड़ती।
3. काम लगात: आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को एक बहुत छोटी रकम के साथ सुरु कर सकते हैं बस आपके पास थोड़ा समय होना चाहिए। और अगर आप मार्किट में कोई नया बिज़नेस सुरु करने के बारे में सोच रहे तो में आपको बता दू आपको कम से कम 1 से 2 लाख रुपए लगाने ही पड़ेंगे, और अगर आपको यकीं ना हो तो अपने नज़दीक किसी पान या सब्ज़ी बेचने वाले से पूछना उनसे अपना बिज़नेस कितने रुपए से सुरु किया था.
4. कोई कर्मचारी नहीं: नेटवर्क मार्केटिंग में जैसे आप सिर्फ अपने सपनो के लिए काम कर रहे हो ठीक वैसे ही सब अपने सपने पूरे करने के लिए काम कर रहे, यहां आपको न किसी को कोई सैलरी देने की चिंता हे और किसी तरह के सरकारी खर्चे की चिंता, जैसे की एक ट्रेडिशनल Business में होती हैं। कोई भी आपको सैलरी बढ़ाने के लिए नहीं पूछता है। केवल एकमात्र कर्मचारी जिसके बारे में आपको चिंता करने की ज़रूरत है वह आप खुद है।
5. पुरुषों / महिलाओं / आयु / जाती के बीच कोई भेदभाव नहीं है: नेटवर्क मार्केटिंग में प्रवेश करने से पहले आपसे कभी नहीं पूछा जाता की आपकी उम्र, धरम और जाती क्या हैं. वरना तो किसी भी सेक्टर को देख लीजिये वहा आपको इस तरह के सवालो का सामना जरूर करना पड़ता होगा। यह सभी के लिए एक सामान अवसर हैं
6. व्यक्तिगत विकास: यह मेरे लिए पैसे भी अधिक मायने रखता हैं आपके बिसनेस के साथ साथ आपके व्यक्तिगत जीवन का भी विकास होना चाहिए. नेटवर्क मार्केटिंग में आपको अपने बिज़नेस को और आगे ले जाने के लिए अपने व्यक्तिगत विकास पे भी देना होता हैं. आपको वो इंसान बनना पड़ता हैं जो लोगो को प्रोत्साहित कर सके, उनके सपने पुरे करवाने में उनकी मदद कर सके. इस बिज़नेस में आने के बाद आप अपने अंडर कमाल का व्यक्तिगत बदलाव देखंगे.
7. अवशिष्ट आय: इस आय का मतलब है की एक ऐसे आय जिसके लिए आपको काम न करना पड़े. जो लोग आज नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो चुके हैं वो इस अद्भुत आय की शक्ति को समझ सकते हैं सोचिये जब आप काम नहीं कर रहे हे और तब भी आपके पास आय आ रही हैं और महीने दर महीने बढ़ती जा रही हैं सोचिये अगर कुछ साल मेहनत करने के बाद अगर आपको भी ये आय आने लगे तो आप केसा महसूस करेंगे.
8. सामाजिक कुशलता – नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद आप एक बेहतर इंसान बन जाते हैं जिसकी वजह से आप अन्य छेत्रो में भी लोकप्रिय होने लगते हैं. इस बिसनेस में आने के बाद आप महसूस करेंगे की आसपास के लोग आपको और ज्यादा प्यार और इज्जत देने लगे हैं
9. कोई आवागमन नहीं: एक चीज जो हम कभी नहीं पा सकते हैं वह है समय। समय एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमें लगता है कि कभी भी पर्याप्त नहीं है। जरा सोचिये जब हम ऑफिस जाते हैं तो हमे हमे कितना ट्रैफिक और सड़क के झगडे झेलने पड़ते हैं. और उस समय का हमे को भुगतान भी नहीं मिलता हैं, लेकिन एक नेटवर्क मार्केटिंग वाला इस समय का पूरा आनंद ले सकता हैं
10. तनाव मुक्त वातावरण में काम करने की क्षमता: आज लोग चिंता भरे वातावरण में काम कर रहे हैं। अधिक से अधिक नौकरियों को आउटसोर्स किए जाने के साथ, कम नौकरियां उपलब्ध हैं। कम्पनिया कम भुगतान कर रही हैं लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग के साथ आप अपने घर जैसे आराम के साथ काम कर सकते है. डर और तनावमुक्त काम है। सोचिये आप अपना खुद का सपना सच कर रहे हैं, या किसी और का।
11. तुरंत लाभ – जैसा की अपने देखा और सुना होगा की कोई भी नया बिज़नेस जब शुरू किया जाता हैं तो काम से काम 2 से 3 साल तक कोई लाभ नहीं होता हैं लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में आप पहले दिन से ही लाभ ले सकते हैं.
12. कोई बिलिंग / कोई उधर नहीं: आपको अपने किसी भी ग्राहक को बिलिंग करने या किसी भी पैसे को इकट्ठा करने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, यह सब ऑनलाइन नियंत्रित किया जाता है,
लेकिन वही अगर दूसरे बिज़नेस के बारे में सोचा जाये तो वह बिलिंग, अकाउंटिबिलिटी और उधर के पेसो के लिए कई दिनों तक इंतज़ार करना पड़ता हैं
Secrets of Network Marketing Business
Future of Network Marketing in India